नक्सलबाड़ी:डीवाईएफआई द्वारा सम्मेलन का किया गया आयोजन ,अध्यक्ष बने नित्यानंद सरकार व सचिव निर्मल क्षेत्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

डीवाईएफआई की ओर से पानीटंकी स्थित दुलालजोत प्राइमरी स्कूल में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित इस सम्मेलन के जरिए डीवाईएफआई की बिन्नाबाड़ी-बतासी की लोकल कमिटी का गठन किया गया। जिसमें कमिटी के अध्यक्ष नित्यानंद सरकार व सचिव निर्मल क्षेत्री समेत 25 सदस्यों को सर्वसम्मति से चयनित किया गया । इस संबंध में डीवाईएफआई जिला के सदस्य धरनी मोहन दास ने बताया कि हर साल तीन वर्षों में डीवाईएफआई की लोकल कमेटी का गठन किया जाता है।






आज डीवाईएफआई के लोकल कमिटी के तीन वर्ष का समय पूरा होने पर डीवाईएफआई बिन्नाबाड़ी-बतासी की नई लोकल कमिटी बनायी गयी। जिसमें अध्यक्ष के पद पर नित्यानंद सरकार व सचिव निर्मल क्षेत्री समेत 25 सदस्यों को चुना गया है।

दास ने कहा पंचायत चुनाव को लेकर माकपा व संगठन डीवाईएफआई भी सक्रिय है। इस दिन पंचायत चुनाव पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही संगठन को और अधिक मजबूत करने की बात कही। इस मौके पर धरनी मोहन दास के अलावा डीवाईएफआई के जिला सचिव सौराशिष राय, खोरीबाड़ी-बुढागंज के सचिव विट्टू जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नक्सलबाड़ी:डीवाईएफआई द्वारा सम्मेलन का किया गया आयोजन ,अध्यक्ष बने नित्यानंद सरकार व सचिव निर्मल क्षेत्री

error: Content is protected !!