नक्सलबाड़ी :अनियंत्रित वाहन की टक्कर से युवक घायल,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सिलीगुड़ी की ओर से ठाकुरगंज जाने के क्रम में एक टाटा ऐसी वाहन अनिंयत्रित होकर खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बतासी स्थित दुर्गा मंदिर के पास स्थानीय एक युवक को ठोकर मारते हुए एक बिजली के पोल से टकरा गयी।

इस घटना में उक्त स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं वाहन चालक को हल्की चोट आई। साथ ही वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उक्त घायल युवक को तुरंत बतासी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर अवस्था के चलते उसे उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

फ़िलहाल उसका इलाज चल रहा है। घायल स्थानीय युवक का नाम धीरज मंडल (22) बताया गया है। घटना सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नक्सलबाड़ी :अनियंत्रित वाहन की टक्कर से युवक घायल,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

error: Content is protected !!