आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में जम्मू कश्मीर के 6 सरकारी कर्मियों को किया गया बर्खास्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

जम्मू कश्मीर सरकार के 2 पुलिसकर्मियों सहित छह कर्मचारियों को आतंकियों के साथ कथित संबंधों को लेकर बर्खास्त कर दिया गया है । जम्मू-कश्मीर प्रशासन की विशेष समिति ने इन बर्खास्तगी को मंजूरी दी है ।बर्खास्त कर्मचारियों में अनंतनाग के बिज बेहरा निवासी अब्दुल हामिद वानी भी शामिल है। जो शिक्षक के तौर पर कार्यरत था ।अधिकारियों के अनुसार सरकारी सेवा में आने से पहले वानी आतंकी संगठन अल्लाह टाइगर का जिला कमांडर था ।आरोप है कि उसने जमात-ए-इस्लामी के प्रभाव का फायदा उठाकर नौकरी लिया ।

वहीं हिज्बुल मुजाहिदीन के चेहरे बुरहान वानी के मौत के बाद 2016 में हुए आंदोलन का प्रमुख वक्ता भी वानी रहा है। इसके अलावा किश्तवाड़ निवासी पुलिस कांस्टेबल जफर हुसैन और कनिष्ठ सहायक मोहम्मद रफी, बारामुला निवासी लियाकत अली , तारिक महमूद कोहली पुलिस कांस्टेबल को भी बर्खास्त किया गया है ।गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी कई कर्मियों को आतंकी संगठनों से सांठगांठ को लेकर बर्खास्त किया जा चुका है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में जम्मू कश्मीर के 6 सरकारी कर्मियों को किया गया बर्खास्त

error: Content is protected !!