बिहार :कार ने बाइक में मारी टक्कर एक की मौत एक की हालत गंभीर घटना के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कैमूर/संवादाता 

कार एवं बाइक की आमने सामने टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 30 पर शुक्लपिपरा पेट्रोल पंप के सामने की है ।बताया जाता है की टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार राजू कुमार की मौत मौके पर ही हो गई ।

दोनों युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं. मृतक की पहचान रोहतास जिला के कैलाशपुर परसथुआ गांव निवासी राजू कुमार उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है जबकि घायल युवक उसका बड़ा भाई मिथिलेश कुमार 25 वर्ष बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों भाई अपने चचेरे भाई को बाइक पर बैठाकर मोहनिया स्टेशन छोड़ने के लिए गए थे.घर वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई ।






घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों के द्वारा सड़क को करीब 2 घंटे तक जाम कर दिया गया . पुलिस द्वारा किसी तरह समझा बुझा कर जाम खत्म करवाया गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :कार ने बाइक में मारी टक्कर एक की मौत एक की हालत गंभीर घटना के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

error: Content is protected !!