बंगाल :पंचायत प्रशासन द्वारा पानीटंकी इलाके में किया गया रसायन का छिड़काव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाते हुए देश के विभिन्न राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में भी अपना पैर तेजी से पसार चुका है।यहां तक की कोरोना की दूसरी लहर ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना पैर तेजी से पसारना शुरू कर दिया और लोगों को अपने चपेट में लेने लगा।आज लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार समेत विभिन्न संगठनों एवं पंचायतों की ओर अपने स्तर से कुछ ना कदम उठा रहे हैं।






इसी कड़ी में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम व कोरोना और लोगों को संक्रमित ना करें इसको ध्यान में रखते हुए रानीगंज -पानीसाली ग्राम पंचायत की ओर से भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी इलाके में सैनिटाइज किया गया। इस दिन पानीटंकी बाजार समेत विभिन्न स्थानों में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया, ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकें। साथ ही इस दिन लोगों को साफ सफाई रखने व कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक का काम भी किया गया ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बंगाल :पंचायत प्रशासन द्वारा पानीटंकी इलाके में किया गया रसायन का छिड़काव

error: Content is protected !!