गोरखपुर :पीएम मोदी ने 9600 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन,सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा AIIMS लोगो के लिए साबित होगा वरदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में 9,600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्‍य की विकास परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित किया।पीएम मोदी ने AIIMS एवं नव निर्मित खाद कारखाना सहित अन्य योजनाओं का शुभारंभ किया है ।इस मौके पर उन्हें देखने के लिए भारी जनसमूह उमड़ पड़ा है ।इससे पहले गोरखपुर पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर का उर्वरक कारखाना 10 जून 1990 में बंद हो गया था और 1990 से लेकर 2014 तक यानी 24 वर्षों तक किसी ने इसकी सूद लेने का काम नहीं किया।






सीएम ने कहा लेकिन 2016 में PM ने गोरखपुर में इसका शिलान्यास किया और पहले स्थापित कारखाने की तुलना में ये 4 गुना बड़ा है ।सीएम ने कहा कि गोरखपुर को लगातार माना जाता था कि यहां बीमारी है। यहां दिमागी बुखार, मलेरिया आदि विषाणुजनित बीमारियों से मौतें होती थीं। तब 2016 में प्रधानमंत्री ने इसी एम्स का शिलान्यास किया था और आज उद्घाटन भी कर रहे हैं ।

सीएम ने कहा पूर्वी यूपी में पिछले कई दशकों से बीमारी से चलते हर वर्ष हजारों मौतें होती थीं लेकिन पिछली सरकारों ने उनकी स्वास्थ्य की परवाह नहीं की थी। सभी को उनके हाल पर छोड़ दिया था ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा आज प्रधानमंत्री जी पूर्वी यूपी को एम्स की सुविधा देने आए हैं जो यहां के साथ आस-पास के लोगों के लिए वरदान होगा ।पीएम मोदी ने उद्घाटन से पूर्व एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया ।इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शाहिद अन्य नेता एवं मंत्री मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






गोरखपुर :पीएम मोदी ने 9600 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन,सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा AIIMS लोगो के लिए साबित होगा वरदान

error: Content is protected !!