खोरीबाड़ी :नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

पश्चिम बंगाल वांलंटरी हेल्थ एसोसिएशन की ओर से बाल दिवस के अवसर पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर व चर्चा बैठक के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस शिविर में द हिमालयन आई इंस्टीट्यूट और खारीबाड़ी पीस क्लब के सहयोग से खारीबाड़ी प्रखंड के गंडोगोल जोत शिशु शिक्षा केंद्र में उक्त शिविर आयोजित किया गया। इस दिन 8 से 80 वर्ष तक के सभी लोग शिविर में आए और अपनी आंखों की जांच कराई।






इस संबंध में पश्चिम बंगाल वालंटरी हेल्थ एसोसिएशन परियोजना निदेशक तरुण माइति ने बताया कि यह शिविर बाल दिवस और विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया है। कोरोना महामारी के दौरान किसी भी बच्चे का शारीरिक जांच नहीं किया गया था। जिस वजह से बच्चों की शारीरिक स्थिति का पता लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। इस दिन शिविर में कल प्रश्नोत्तरी एवं चर्चा बैठक होगी। इस मौके पर तरुण माइति, द हिमालयन आई इंस्टीट्यूट नक्सलबाड़ी फिल्ड वॉर्कर उत्तम बर्मन सहित अन्य मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

खोरीबाड़ी :नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!