दिल्ली :राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले लोगो को प्रदान किया पद्म पुरस्कार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह-I में वर्ष 2020 के लिए चार पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और इकसठ पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए।मालूम हो कि पूर्व रक्षा मंत्री स्व जॉर्ज फर्नांडिस ,अरुण जेटली,सुषमा स्वराज ,पंडित छन्नू लाल मिश्र को मरणोपरंत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

वहीं सैयद मुअज्जम अली को मरणोपांत पद्म भूषण सम्मान दिया गया है ।साथ ही पीवी सिंधु , प्रो जगदीश एन सेठ, डॉ एच सी जमीर, सहित अन्य लोगों को भी पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। जबकि 61 लोगो को पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया जिनमें मुख्यत कंगना रनौत,अदनान सामी ,हरेकल हज़ब ,एकता कपूर, करण जौहर,सुरेश वाडेकर,अयोध्या के सरीफ़ चचा को सम्मानित किया है ।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समाज सेवा के लिए कृष्णम्मल जगन्नाथन को पद्म भूषण से सम्मानित किया  । इस अवसर पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केन्‍द्रीय गृह मंत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

दिल्ली :राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले लोगो को प्रदान किया पद्म पुरस्कार

error: Content is protected !!