जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जिला पदाधिकारी विशाल राज‌‌ ने अनुश्रवण किया। जिला पदाधिकारी विशाल राज‌‌ कोचाधामन प्रखंड के मजगामा, तेघरिया व अन्य पंचायतों का दौरा कर वस्तु स्थिति से रुबरु हुए। जिला पदाधिकारी विशाल राज‌‌ मजगामा पंचायत के रुहीया,परिहालपुर रंगामनी तेघरिया पंचायत के गौरामनी व अन्य गांव का दौरा कर बीएलओ के द्वारा किए जा रहे।

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज‌‌ ने जगह जगह मतदाताओं को स्वयं से गणना प्रपत्र डाउनलोड एवं अपलोड करने की सरल प्रक्रिया को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई परेशानी नहीं है मतदाताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रपत्र को भरकर चिन्हित दस्तावेज के साथ प्रपत्र को बीएलओ को देना है। इस अवसर पर पूर्व प्रखंड प्रमुख सादिक अंजुम मजगामा पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर अंसारी बीएलओ बजरंगी साह, नौशाद आलम, निर्मल सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Leave a comment

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!