सरकारी विद्यालयों में बच्चो को पाठ्य पुस्तक नहीं करवाया गया उपलब्ध,छात्र छात्राओं में नाराजगी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम


सरकारी विद्यालयों में सत्र शुरू हुए तीन महीना का समय बीत गया है।लेकिन अब तक वर्ग पंचम से आठवीं तक के बच्चों के हाथों में किताबें नहीं आई है। बगैर किताबों के ही बच्चों की पढ़ाई चल रही है।


सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए भले ही सरकार व शिक्षा विभाग कई दावे कर रही है।लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां रही है।हालांकि सरकार की ओर से बच्चों को फ्री में किताबें देने की योजना है।इसमें हर साल पहली से आठवीं तक के छात्र छात्राओं को सरकार की ओर से किताबें दी जाती थी।इस बाबत एक विद्यालय के वर्ग छह के कई बच्चों ने बताया कि इस साल सरकार की ओर से किताबें नहीं दी गई है।

बगैर किताब के स्कूल आते हैं।किताब नहीं होने से हमारी पढ़ाई बर्बाद हो रही है सत्र शुरू हुए तीन महीना से अधिक समय गुजर गया है और आगे परीक्षा है बगैर पढ़ें परीक्षा कैसे देंगे।

उधर कुछ शिक्षकों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि किताब के अभाव में बच्चों को कई किसी तरह शिक्षा दी जाती है। बच्चों को किताबें नहीं होने से दिक्कते हो रही है। इस संदर्भ में बीआरसी लेखा प्रबंधक अमीत सरकार ने बताया कि इस मामले से विभाग के वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया है।वरीय अधिकारी के द्वारा शिक्षा विभाग से इसका डिमांड किया गया है।

Leave a comment

सरकारी विद्यालयों में बच्चो को पाठ्य पुस्तक नहीं करवाया गया उपलब्ध,छात्र छात्राओं में नाराजगी

error: Content is protected !!