नहाय खाए से चार दिवसीय छठ महापर्व अनुष्ठान की शुरुआत
छठ को लेकर विभागीय तैयारियां पूरी, समुदाय की सहभागिता भी जरूरी
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले में सोमवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी। मंगलवार को खरना, बुधवार को सांध्यकालीन अर्घ्य एवं गुरुवार को प्रातःकालीन अर्ध्य के साथ छठ महापर्व संपन्न होगा। वहीं जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा छठ पर्व के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने भी जिलेवासियों को लोक आस्था के महा पर्व छठ की सुखद एवं सुरक्षित त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिया कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की अपील की है। अपील में उन्होंने कहा है कि त्यौहार की शुरुआत के साथ ही यह जरूरी है कि स्वयं तथा अपने नजदीकियों को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाये और इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि सभी लोग टीका लगवाने के साथ ,मास्क का नियमित उपयोग, हाथों का साबुन पानी से धोना या सैनिटाइजर का इस्तेमाल तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर कम से कम समय व्यतित करना आदि है।
छठ महापर्व के दौरान 10 वर्ष से नीचे के बच्चों एवं 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग के साथ जो सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य तरह की गंभीर बीमारियों से ग्रसित हों वे छठ घाट जाने से परहेज करें। जिला प्रशासन द्वारा आयोजकों के सहयोग से इन दिशानिर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा छठ पूजा के दौरान स्थिति पर नियंत्रण के लिए आवश्यक संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ का भी सहयोग लिया जाएगा।
छठ को लेकर विभागीय तैयारियां पूरी, समुदाय की सहयोगिता भी जरूरी :
सिविल सर्जन डॉ. श्री नन्दन ने बताया कि जिलधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार छठ घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबन्धित समस्याओं से निपटने एवं उनको कोरोना प्रोटोकॉल पालन के लिए प्रोत्साहित करने और जागरूक करने के लिए मेडिकल टीम गठित की गयी है। शहरी क्षेत्र में कुल 02 एंबुलेंस की उपलब्धता रहेगी तथा सभी प्रखण्डों में भी एक-एक एंबुलेंस की उपलब्धता रहेगी ताकि व्रत के दौरान या घाट आते जाते किसी भी स्वास्थ्य जनित असुविधाओं में रोगियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा सके । जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजिम ने बताया कि आस्था जरूरी है, लेकिन ऐसे समय में संक्रमण से बचाव भी उतना ही महत्वपूर्ण है। छठ घाट पर किसी गंभीर रोग जैसे अस्थमा, टीबी या अन्य सांस से जुड़ी बीमारी से पीड़ित लोग नहीं जायें। कमजोर नवजात या बीमार बच्चों को घाट पर ले जाने से बचें। मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। अन्य लोगों की देखादेखी करते हुए नियमों के अनुपालन को नजरअंदाज नहीं करें।
- घाटों पर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम की होगी व्यवस्था:
सिविल सर्जन डॉ श्री नन्दन ने बताया कि छठ महापर्व के अवसर पर ज़िले के सभी छठ घाटों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सक टीम के साथ एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है। किशनगंज शहरी क्षेत्र के खगड़ा देव घाट, धोबी घाट, रमजान पुल , मझिया नदी घाट एंव घोड़ा मारा घाट पर सदर अस्पताल के अधीक्षक के नेतृत्व में एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की दो टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं पोठिया बाजार में दो घाट ,खरखरी , तैयबपुर , चमनी घाट , बल्दिया हात घाट , मिर्जापुर घाट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केपी सिंह के नेतृत्व में एएनएम को तैनात किया गया है। दिघलबेंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तेजनारायण रजक सिंह के नेतृत्व में दिघलबेंक टप्पू हाट घाट , प्रखंड कार्यालय परिसर घाट दिघबंक सभी जगह एक चिकित्सक एवं एक एएनएम मेडिकल टीम के साथ मुस्तैद रहेंगे। कोचाधामन प्रखण्ड स्थित कुल 40 घाटों पर कोचाधामन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है | सीएस ने बताया कि आगामी 10 व 11 नवंबर को आयोजित छठ महापर्व के अवसर पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी प्रखण्डों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नेतृत्व में एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- सरकारी विद्यालयों में बच्चो को पाठ्य पुस्तक नहीं करवाया गया उपलब्ध,छात्र छात्राओं में नाराजगीकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम सरकारी विद्यालयों में सत्र शुरू हुए तीन महीना का समय बीत गया है।लेकिन अब तक वर्ग पंचम से आठवीं तक के बच्चों के हाथों में किताबें नहीं आई है। बगैर … Read more
- कनीय वैज्ञानिक ने किसानों को किया जागरूक, निंबू फल के बचाव को लेकर किया गया जागरूककिशनगंज /प्रतिनिधि उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र,किशनगंज के पादप कार्यकी विभाग के कनीय वैज्ञानिक डा. मुकुल कुमार ने किसानों के बीच नींबू के फलों के फटने के कारण व बचाव के उपाय बताए । नींबू के … Read more
- जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जिला पदाधिकारी विशाल राज ने अनुश्रवण किया। जिला पदाधिकारी विशाल राज कोचाधामन प्रखंड के मजगामा, तेघरिया व अन्य पंचायतों का दौरा … Read more
- ठाकुरगंज पुलिस की कारवाई में 172 किलोग्राम गांजा जब्तकिशनगंज जिले के ठाकुरगंज में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 172 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी मुकसूद आलम अशरफी को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज-बिधाननगर मार्ग से बिहार में गांजे … Read more
- किशनगंज में छात्रा के साथ शिक्षक का अश्लील फोटो वायरल,जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक को किया गया निलंबितप्रतिनिधि/किशनगंज किशनगंज में एक कलयुगी शिक्षक ने गुरु और शिष्या के रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है।जिसके बाद पोठिया प्रखंड के सारोगरा +2 विद्यालय में तैनात शिक्षक विजय कुमार को निलंबित कर … Read more
- टेढ़ागाछ प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर सुपरवाइजरों के साथ बैठक आयोजितटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता … Read more
- मोहर्रम पर्व को लेकर बहादुरगंज में पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्चमोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम को मनाने को लेकर बहादुरगंज पुलिस प्रशासन के द्वारा शुक्रवार की संध्या फ्लैग मार्च निकाली गयी। जहां अंचल … Read more
- बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जब्त,तीन गिरफ्तारबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त करने के साथ दो चार पहिया वाहन सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। घटना … Read more
- महागठबंधन में शामिल होना चाहती है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने लिखा पत्रराजेश दुबे /किशनगंज बिहार चुनाव को देखते हुए एआईएमआईएम महागठबंधन में शामिल होना चाहती है. करीब एक महीने पहले भी मजलिस पार्टी की तरफ से फोन के जरिये महागठबंधन के सामने गठबंधन का प्रस्ताव … Read more
- टेढ़ागाछ के गड़गांव में चोरों का आतंक, एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत के गड़गांव गांव में गुरुवार की रात चोरों ने तांडव मचा दिया। गांव के तीन अलग-अलग घरों को एक साथ निशाना बनाते हुए … Read more
- आषाढ़ के गुप्त नवरात्रि पर माता के नौवें स्वरूप की हुई पूजाकिशनगंज/प्रतिनिधि रुईधासा महाकाल मंदिर में असाढ़ माह के गुप्त नवरात्र पर मंदिर में हो रही पूजा का शुक्रवार को अंतिम दिन था।पहले दिन से अंतिम दिन तक भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। यहां … Read more
- Kishanganj:21 जुलाई से सिपाहियों का प्रशिक्षण होगा शुरू: पुलिस अधीक्षककिशनगंज/प्रतिनिधि 21 जुलाई से जिले के चकला पुलिस लाइन में नव नियुक्त सिपाहियों का प्रशिक्षण शुरू होगा।जिसमें अररिया जिला बल के 209 पुरुष सिपाहियों का प्रशिक्षण किशनगंज जिला में प्रारंभ होगा।इसे लेकर तैयारी भी … Read more
- किशनगंज :मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर दर्ज कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर दर्ज कांड के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार की शाम को गिरफ्तार किया है।आरोपी राजकुमार साहनी को कांटी मुजफ्फरपुर का निवासी है।आरोपी को मुजफ्फरपुर से पकड़ा गया।26 … Read more
- नेपाल के साथ सीमा जिला समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित,सीमा सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चाकिशनगंज/प्रतिनिधि शुक्रवार को डीएम विशाल राज व पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने समाहरणालय स्थित एनआईसी रूम से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेपाल के झापा जिले के अधिकारियों के साथ सीमा जिला समन्वय समिति … Read more
- मोहर्रम को लेकर टेढ़ागाछ में पुलिस-प्रशासन सतर्क, अंचल अधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया/टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर टेढ़ागाछ प्रशासन ने शांति एवं सौहार्द सुनिश्चित करने हेतु व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय एवं … Read more
- ठाकुरगंज में स्वामी विवेकानंद की 123 वी पुण्यतिथि मनाई गई,श्रद्धांजलि किया गया अर्पितसंवाददाता/किशनगंज देश के महान सन्यासी, विश्व पटल पर भारत क़ो विश्व गुरु बनाने वाले महान संत स्वामी विवेकानंद जी की 123 वी पुण्यतिथि के अवसर पर ठाकुरगंज नगर पंचायत मे अवस्थित स्वामी विवेकानंद बस … Read more
- किशनगंज:शराब पीने के आरोप में दो लोगों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में बुधवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध रामपुर चेक पोस्ट व … Read more
- किशनगंज:जिला कल्याण पदाधिकारी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजितकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा के स्थानांतरण पर गुरुवार को जिला कल्याण विभाग के कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जहा उन्होंने सभी कर्मियों के द्वारा विदाई दी गई।इस मौके … Read more
- किशनगंज जिले में तेजी से चल रहा है मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य,मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूकसंवाददाता /किशनगंज मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है ।जिसके बाद जिले के सभी सातों प्रखंडों में वरीय अधिकारियों की निगरानी में गणना प्रपत्र का वितरण किया … Read more
- किशनगंज:विकास योजनाओं की हुई समीक्षा,दिए गए जरूरी निर्देशटेढ़ागाछ में पंचायतवार विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित। बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायक सहित अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ … Read more
News Lemonchoose वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर अपने दुकान ,प्रतिष्ठान, संस्थान या अन्य व्यवसायिक कार्यों का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे : फोन एवं वॉट्सएप 9431267283
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…