लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर पीएम मोदी सहित अन्य नेताओ ने घर पहुंच कर दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

बीजेपी के पितामह श्री लाल कृष्ण आडवाणी आज 94 साल के हो गए। श्री आडवाणी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेता उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर जन्मदिन की बधाई दी ।पीएम मोदी ने उनके लंबे उम्र की कामना की ।

लालकृष्ण आडवाणी के जन्म दिन पर उपराष्ट्रपति एम,वेकैंया नायडू, पीएम नरेन्द्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा उनके आवास पहुंचे और जन्म दिन की बधाई दी।पीएम एवं अन्य गणमान्य की उपस्थिति में लालकृष्ण आडवाणी ने केक काटा।केक काटने में खुद उपराष्ट्रपति एम.वेकैंया नायडू ने सहयोग किया और पीएम समेत अन्य गणमान्य ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।


लालकृष्ण आडवाणी के आवास पहुंचने से पहले ही पीएम मोदी,गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।इस अवसर पर लालकृष्ण आडवाणी के भाजपा एवं देश के लिए किए गए कार्यों को याद किया जा रहा है।सभी नेता उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना कर रहें हैं।
गौरतलब है कि लालकृष्ण आडवाणी, का जन्म 8 नवम्बर 1927 को हुआ था।

वे देश के उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुकें हैं। उन्हें पार्टी द्वारा लौह पुरूष की संज्ञा दी गई है। भारतीय जनता पार्टी को भारतीय राजनीति में एक प्रमुख पार्टी बनाने में उनका योगदान सर्वोपरि कहा जा सकता है। वे कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं ।श्री राम मंदिर आंदोलन में उनकी सराहनीय भूमिका रही और उन्होने देश भर में यात्रा निकाल कर लोगो को राम मंदिर निर्माण हेतु प्रेरित किया था। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर पीएम मोदी सहित अन्य नेताओ ने घर पहुंच कर दी बधाई

error: Content is protected !!