Search
Close this search box.

किशनगंज :किंग स्टार क्रिकेट क्लब ने 13 रन से ठाकुरगंज टीम को हराया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

ठाकुरगंज गांधी मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जहा आज किंग स्टार, कगजिया क्रिकेट क्लब ,चुड़ीपट्टी और ठाकुरगंज के बीच मैच खेला गया। मैच में किंग स्टार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 161 रन बनाया ।जिसके जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी ठाकुरगंज की टीम को किंग स्टार ने 28 ओवर 3 गेंद पर ही समेट दिया।

ठाकुरगंज की पूरी टीम 148 रन बनाकर आउट हो गई।इस तरह किंग स्टार क्लब ने 13 रन से मैच जीत लिया। मैच में कैप्टन आलम रकीब ने 40 रन बनाया और दो विकेट लिया है वहीं रॉक्की ने 35 रन बनाए। जबकि फैजान अजहर,सैफ, तहसिफ,इरशाद, राज़ी,अरबाज, कादिर,हसनैन ,कैफ ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











किशनगंज :किंग स्टार क्रिकेट क्लब ने 13 रन से ठाकुरगंज टीम को हराया

× How can I help you?