पुराना महुआ का पेङ बना जान का दुश्मन, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं सनोज कुमार संगम

नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के चौथा गांव में घर के पास पुरानी महुआ का पेङ घरवालों के लिये जान का दुश्मन बना हुआ है । इस बावत अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है बावजूद अधिकारी मौन साधे बैठे हैं । ऐसे कब घर के उपर आ गिरेगा और कितने की जान चली जायेगी कहना मुश्किल है ।


कन्हैया कुमार पिता महादेव सिंह ने बताया कि घर से सटे काफी पुराना महुआ का पेङ बीच में दो स्थानों में बंट चुका है । इसके कभी भी घर के उपर गिरने का खतरा बना हुआ है । ऐसे में अगर अचानक रात में घर पर आ गिरा तो जानमाल की भारी क्षति होना तय है ।
इस बावत अंचल अधिकारी को आवेदन दे पेड़ को कटवाने का अनुरोध किया जा चुका है । बावजूद अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं देने से हमेशा परिवार के सामने अज्ञात भय के कारण रात तो रात दिन में भी आंखों से निंद गायब हो चुकी है ।







उन्होंने अविलम्व पेड़ की कटाई करवा कर जान माल की सुरक्षा की गुहार अधिकारियों से लगायी है ।
इस बावत अंचल अधिकारी से उनका पक्ष लेने का हर संभव प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिलने के के कारण उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी।

आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

पुराना महुआ का पेङ बना जान का दुश्मन, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

error: Content is protected !!