किशनगंज : काली पूजा के मौके पर बूढ़ी काली मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़,दर्शन करने के लिए भक्तों का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ दीपावली एवं काली पूजा का त्योहार

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिले में दीपावली एवं काली पूजा का त्योहार हर्सोल्लास पूर्वक मनाया गया। दीपावली के मौके पर पूरा शहर रौशनी से जगमगा गया। वहीं शहर के काली मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी ।शहर के प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में काली पूजा के मौके पर भक्तों की भीड़ पूजा करने के लिए उमड़ पड़ी ।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंच कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना किया और सुख शांति एवं समृद्धि की कामना माता से की है ।पूजा करने पहुंची श्रद्धालु ने कहा की इस मंदिर का अत्यधिक महत्व है और यहां पूजा करने से मन्नत पूरी होती है ।श्रद्धालुओं ने कहा की वर्षों से वो लोग पूजा करने यहां पहुंचते है ।






पुजारी मलय मुखर्जी ने बताया कि मंदिर की स्थापना 1902 में की गई थी और तब से यंहा विधिवत पूजा का आयोजन किया जाता है।बता दे की इस मंदिर में हर साल प्रतिमा का विसर्जन कर नई प्रतिमा स्थापित की जाती है जो की श्रद्धालुओं द्वारा ही प्रदान किया जाता है।मंदिर की महत्ता इतनी ही कि 2043 तक के लिए प्रतिमा की व्यवस्था अभी ही हो चुकी है। आज अगर कोई श्रद्धालु प्रतिमा देना चाहे तो उनका नंबर 2044 में आएगा। इस मंदिर में बलि प्रथा आज भी कायम है।पूजा के दिन लगभग 50 से 60 लोगों द्वारा पाठा की बलि दी जाती है।

श्रद्धालु हर साल बड़ी संख्या में मन्नत पूरी होने के बाद यहां पाठा का बलि देते हैं ।बूढ़ी काली मंदिर में अमित दास, अनिर्वान दास,मनोज मजूमदार सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाते दिखे ।

वहीं जिले में दीपावली एवं काली पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है ताकि विधि व्यवस्था में किसी तरह का कोई व्यवधान ना आए। जिले भर के मंदिरों ,पूजा पंडालों एवं चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ।जिससे की उपद्रवी तत्व किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना फैला सके ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज : काली पूजा के मौके पर बूढ़ी काली मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़,दर्शन करने के लिए भक्तों का लगा तांता

error: Content is protected !!