नवादा :पंचायत चुनाव हेतु कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी,महिलाओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवाद/रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिले में पंचायत चुनाव हेतु कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से मतदान जारी है। मालूम हो कि जिले के मेश्कोर एवं सिरदला प्रखंड में मतदान जारी है। जिलाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है।मेसकौर प्रखंड में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 150 है जिसमें 13 सहायक मतदान केन्द्र है।

इस प्रखंड में 10 मुखिया, 10 ग्राम कचहरी सरपंच, 137 ग्राम पंचायत सदस्य, 01 जिला परिषद, 14 पंचायत समिति सदस्य एवं 137 ग्राम कचहरी के पंच कुल 309 पदों का निर्वाचन होना है। कुल 60 पदों के अभ्यर्थियों को निर्विरोध चुना गया है, जिसमें ग्राम कचहरी पंच के लिए पुरूष 29 एवं महिला 31 कुल संख्या 60 है।


वहीं सिरदला प्रखंड में 230 मतदान केन्द्र हैं जिसमें 23 सहायक मतदान केन्द्र हैं। इस प्रखंड में 15 ग्राम पंचायत मुखिया, 207 ग्राम पंचायत सदस्य, 21 पंचायत समिति, 02 जिला परिषद, 15 ग्राम कचहरी सरपंच एवं 207 ग्राम कचहरी पंच कुल 467 पदों का निर्वाचन होना है। इसमें 96 पदों के अभ्यर्थियों को निर्विरोध चुना गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें:






[the_ad id="71031"]

नवादा :पंचायत चुनाव हेतु कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी,महिलाओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह

error: Content is protected !!