बिहार :नवादा जिला अधिकारी ने अवैध रूप से पटाखा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों के साथ जिला पदाधिकारी ने बैठक की।दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बिना लाइसेंस के अवैध रूप से गलियों और बाजारों में पटाखों के बिक्री पर रोक लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिया है। डीएम ने बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने का संबंधित अधिकारियों और पुलिस को निर्देश दिया है ।बता दें कि नवादा के बाजारों में खुलेआम पटाखों की बिक्री की जा रही है इनके पास किसी प्रकार के लाइसेंस की अनुमति पत्र नहीं है ।जिसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश देते हुए तत्काल कारवाई की बात कही गई है ।

वहीं कल होने वाले चुनाव को लेकर भी जिला पदाधिकारी द्वारा मतदान कर्मियो के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिया गया है।

डीएम ने सिरदला और मेसकौर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रतिनियुक्त पीसीसीपी सहित सभी दंड अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया ।उन्होंने असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।डीएम ने कहा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भय रहित वातावरण में चुनाव हो उसे लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।अधिकारियों संग बैठक के बाद जिलाधिकारी यशपाल मीना ने कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बिहार :नवादा जिला अधिकारी ने अवैध रूप से पटाखा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया निर्देश

error: Content is protected !!