अभिनेता पुनीत राजकुमार का निधन,पीएम मोदी ने जताया दुख , कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

कन्नड़ फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता पुनीत राजकुमार का आज निधन हो गया उनके निधन की सूचना के बाद उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । उनके निधन की सूचना के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है ।उनको हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया था,वो सिर्फ 46 साल के थे. उन्होंने साउथ की कई हिट फिल्में दी हैं.






इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि एक्टर का हार्ट अटैक जिम में वर्कआउट करते आया था. हार्ट अटैक आने के बाद पुनीत राजकुमार को विक्रम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें 29 सुबह 11.40 में सीने के दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने के समय पुनीत राजकुमार के शरीर में कोई हलचल नहीं थी. वह कार्डिएक ऐसिस्टोल में थे और डॉक्टरों ने तुरंत ही उन्हें रिवाइव करने की कोशिश शुरू कर दी थी. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।वहीं कर्नाटक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव मंजूनाथ प्रसाद ने मीडिया को बताया कि अभिनेता पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

अभिनेता पुनीत राजकुमार का निधन,पीएम मोदी ने जताया दुख , कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

error: Content is protected !!