हाथी के हमले में एक महिला की मौत,परिजनों में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

पानीघाटा पुलिस पोस्ट अन्तर्गत कदमामोड़ फॉरेस्ट के अंदर हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गयी। मृतका महिला की पहचान सबेरा निशा (53) के रूप में हुई है। वह कमलाजोत नक्सलबाड़ी के रहने वाली थी। इस संबंध में कदमा फॉरेस्ट के जीटीए रेंज ऑफिसर लक्ष्मण राय ने बताया कि उक्त महिला जलावन के लिए पानीघाटा स्थित जंगल में पत्ते चुनने के लिए आयी थी ।

इसी दौरान जंगल में हाथी ने हमला कर दिया जिससे उक्त महिला की मौके पर मौत हो गयी। बुधवार को 9 बजे सुबह उक्त महिला का शव बरामद करने के बाद शव को पानीघाटा पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं पानीघाटा पुलिस अग्रिम कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं इस घटना से इलाके में शोक की लहर है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

हाथी के हमले में एक महिला की मौत,परिजनों में पसरा मातम

error: Content is protected !!