बिहार :अपहृत युवक को नक्सलियों से मुक्त करवाने के लिए जारी है कांबिंग ऑपरेशन ,एक नक्सली ढेर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

लखीसराय :नक्सलियों के खिलाफ पुलिस एवं सुरक्षाबलों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन किया जा रहा है। दरअसल नक्सलियों द्वारा 26 साल के युवक के अपहरण के बाद उसे छुड़ाने के लिए पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। बताया जा रहा है पुलिस और नक्सलियों के बीच सीधी मुठभेड़ हो रही है। जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर सामने आई है। हालाकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।

वहीं उसके पास से एक एके-47 भी बरामद किया गया है।गौरतलब हो कि पीरी बाजार थाना अंतर्गत रामपुर चौकड़ा गांव से डीलर भागवत प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार, 26 वर्ष को नक्सलियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था। नक्सलियों ने दीपक को छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपए फिरौत की मांग की थी ।अपहरण की सूचना के बाद उसे मुक्त करवाने के लिए यह कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है।

एएसपी अभियान अमृतेश कुमार खुद इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं। यह मुठभेड़ कजरा पीरी बाजार के जंगलों में चल रहा है। कांबिंग ऑपरेशन अब भी जारी होने की बात कही जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :अपहृत युवक को नक्सलियों से मुक्त करवाने के लिए जारी है कांबिंग ऑपरेशन ,एक नक्सली ढेर

error: Content is protected !!