कोरोना को भगाने एवं शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने निजी चिकित्सकों से माँगा सहयोग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

निजी चिकित्सको ने टीका लगवा कर क्लीनिक पहुंचने वाले मरीजों को 50 रुपए छूट देने की घोषणा की

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

डीएम यशपाल मीणा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के प्रसिद्ध और विशेषज्ञ निजी डॉक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की ताकि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके। डीएम ने कहा कि अब तक जिले में 64 दशमलव 3% लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है ।इस माह के अंत तक 75% करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।जिसमें जिले के सभी निजी डॉक्टरों का भी अपेक्षित सहयोग आवश्यक है।


जिलाधिकारी ने कोविड-19 के टीकाकरण के शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए प्रसिद्ध डॉक्टरों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 दिनों में 6% टीकाकरण में वृद्धि हुई है, जिसको 10 दिनों के अंदर में 75% तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रतिदिन न्यूनतम 10 हजार टीकाकरण किया जा रहा है। आईएमए के सचिव और विशेषज्ञ डॉक्टर शंभू ने कहा कि जो मरीज टीकाकरण कराकर क्लीनिक में आएंगे उनसे ₹50 हम लोग रिवेट करेंगे। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए फ्लेक्सी और अन्य माध्यमों का सहारा लिया जाएगा।

डाक्टर शंभू ने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं दूध पिलाने वाली महिलाओं भी टीका लगा सकते हैं, इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। जिले के सभी निजी डॉक्टरों की टीम के द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि जिले डॉक्टरों का फीस ₹200 से 400 है, सभी डाक्टर 50 ₹50 का रीवेट मरीजों को दिया जाएगा। इसके अलावे जो मरीज टीकाकरण करा कर आएंगे उनको इलाज में भी प्राथमिकता दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने उमेश कुमार भारती अनुमंडल अधिकारी को कहा कि जिले के सभी प्रसिद्ध धर्म गुरुओं का एक आवश्यक बैठक बुलाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र ,एनसीसी को भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के कार्यों में लगाएं। जिले के धर्मगुरुओं के द्वारा सभी आम जनों को अपील किया जाएगा कि टीका लेना सुरक्षित है






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






कोरोना को भगाने एवं शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने निजी चिकित्सकों से माँगा सहयोग

error: Content is protected !!