नवादा:दो महिला बैंक ग्राहकों के खातों से अवैध तरीके से निकाली गई रकम,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बिहार के नवादा में दो महिलाओं के बैंक खाते से अवैध निकासी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं की तरफ से इस मामले में थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पैसा वापस दिलाने की गुहार लगायी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. घटना मेसकौर थाना क्षेत्र की है. मेसकौर प्रखंड क्षेत्र की दो महिलाओं ने लिखित रूप से मेसकौर थाना में आवेदन देकर 45490 रुपये की अवैध निकासी की सूचना दी है.






तेतरिया पंचायत के अल्मा गांव निवासी दिनेश कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच मेसकौर में उनका खाता है. जिससे 11 अक्टूबर को 10000, 12 अक्टूबर को 10000, 13 अक्टूबर को 8800 और 15 अक्टूबर 2021 को 10000 निकाला गया है. कुल मिलाकर पिंकी कुमारी के खाते से 38800 की निकासी हुई है. यह निकासी कैसे हुई इसकी कोई जानकारी खाताधारक को नहीं है.वहीं, मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी पिंटू राजवंशी की पत्नी प्रियंका देवी ने भी 6690 की अवैध निकासी को लेकर थाना में आवेदन दिया है. दोनों महिला के आवेदन अनुसार कुल मिलाकर 45490 की निकासी हुई है ।

इस संबंध में मेसकौर थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि दोनों का आवेदन लेने के बाद एसबीआई हिसुआ मुख्य ब्रांच से डिटेल्स निकाला जा रहा है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि जबसे आधार कार्ड से अंगूठा लगाकर पैसा निकालने का काम शुरू हुआ है. तबसे अशिक्षित लोगों से फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला सामने आ रहा है. फर्जीवाड़े में लिप्त लोग पहले अंगूठा लगावा लेते हैं और फिर लिंक नहीं होने का बहाना कर पीड़ित के खाते से पैसा निकाल लेते हैं.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा:दो महिला बैंक ग्राहकों के खातों से अवैध तरीके से निकाली गई रकम,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!