बिहार :लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी के खिलाफ बगावत किया तेज, उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में करेंगे प्रचार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत तेज कर दिया है ।मालूम हो की तेज प्रताप यादव द्वारा बनाए गए छात्र संगठन छात्र जनशक्ति परिषद ने विधानसभा की 2 सीटों यथा कुशेश्वर स्थान से कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार एवं तारापुर से आरजेडी प्रत्याशी अरुण कुमार को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का निर्णय लिया है ।तेज प्रताप यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दोनों ही सीटों पर उनका संगठन मजबूती से प्रचार करेगा एवं उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित की जाएगी ।






तेज प्रताप यादव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

 बता दे कि तेज प्रताप यादव बीते कई महीनों से आपने छोटे भाई विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं और उन्होंने लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में जबरन बंधक बनाए जाने का भी आरोप तेजस्वी पर लगाया था ।हालाकि बीते दिनों मीडिया में यह चर्चा चल रही थी की मां राबड़ी देवी से मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव में सब कुछ ठीक हो गया है। 

लेकिन आज जैसे ही उनके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह घोषणा की गई कि आगामी उपचुनाव में छात्र जनशक्ति परिषद कांग्रेस उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी उसके बाद एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि क्या तेज प्रताप यादव कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे । बता दे की उप चुनाव के दोनों सीट पर आरजेडी और कांग्रेस ने अलग अलग उम्मीदवार खड़ा किया है । छात्र जनशक्ति परिषद के तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष है और उनके हस्ताक्षर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में समर्थन की घोषणा की गई है।  






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी के खिलाफ बगावत किया तेज, उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में करेंगे प्रचार

error: Content is protected !!