किशनगंज :जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में भीषण सडक हादसे में पिता पुत्र की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बाइक और ऑटो की टक्कर में पिता-पुत्र की हुई मौत

कमलपुर चौक पर काली मंदिर के पास हुआ हादसा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा

किशनगंज /अब्दुल करीम

कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमल पुर चौक के निकट हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक पिता-पुत्र इलाज के लिए किशनगंज आए हुए थे ।जहां से वापसी के दौरान बाइक की टक्कर ऑटो से हो गई जिसमें मौके पर ही बेटे की मौत हो गई ।जबकि ऑटो में सवार कई लोग घायल बताए जाते हैं ।

टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक दूर जाकर गड्ढे में गिर गया ।मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के बैसा प्रखंड के कुट्टी के रहने वाले के नौशाद अली एवं मुस्तफा के रूप में हुई है।परिजन ने बताया कि बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता की सांसे चल रही थी ।लेकिन अस्पताल आने में हुए विलंब की वजह से जब यहां पहुंचे तो उनकी भी मौत हो गई।






बताया जाता है की बुजुर्ग घंटो सड़क पर पड़े रहे लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की ।परिजन जब मौके पर पहुंचे तब उन्हें अस्पताल लाया गया ।लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की सूचना के बाद कोचाधामन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है, घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम भी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा उन्होने दिया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में भीषण सडक हादसे में पिता पुत्र की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!