बिहार :महागठबंधन को बिहार के विकास से नहीं है कोई लेना देना, लालू यादव की विरासत के असली हकदार है तेज प्रताप -उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार में बिखर चुकी है महागठबंधन

विधान सभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए की होगी जीत

डेस्क /राजेश दुबे

बिहार के उमुख्यमंत्री ने आज किशनगंज में आरजेडी में जारी घमासान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि वास्तव में लालू यादव की विरासत के असली हकदार तेज प्रताप यादव है ।

मालूम हो कि बिहार के राजनीतिक गलियारे में राजद परिवार की गरमायी सियासत पर एनडीए नेता जम कर मजा ले रहे है ।किशनगंज के दौरे पर पहुँचे उपमुख्यमंत्री श्री प्रसाद ने राजद परिवार के दोनो पुत्रों के बीच जारी राजनैतिक वर्चस्व को लेकर हो रहे वाकयुद्ध पर दिलचस्प टिप्पणी की है साथ ही दोनों सीटों पर एनडीए की जीत का दावा उन्होंने किया है।

श्री प्रसाद ने कहा परिवारवाद के आधार पर राजद पार्टी चल रहा है. उन्होंने कहा वास्तव में लालू प्रसाद के राजनीतिक विरासत का उत्तराधिकारी तेजप्रताप को होना चाहिए और उसके साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है,स्वभाविक है कि उनकी प्रतिक्रिया इस स्वरूप में आएगी।उन्होने कहा तेजप्रताप को उनका हक मिलना ही चाहिए था।बिहार के विकास के प्रति इस परिवार की कोई रुचि रही ही नही है।उन्होंने कहा सत्ता के करीब रहने का जो अभ्यास मिला है उसकी छटपटाहट है।उन्होंने कहा परिवार के सदस्यों में ये होड़ है कि कौन नेतृत्व करेगा।






श्री प्रसाद ने कहा सरकार के विकास कार्यों में उनका कोई सहयोग रहता नही है।कांग्रेस और महागठबंधन का जो वो दम्भ भरते थे,वो भी बिखर चुका है।श्री प्रसाद ने कहा विपक्ष की जो भूमिका रहती है उसमें इनका दूर दूर तक वास्ता नही है। श्री प्रसाद ने कहा
बिहार में उपचुनाव में एनडीए पूर्ण रूप से बहुमत पर जीतेगी और भारत और बिहार सरकार के कार्यों पर बहुमत हासिल होगा साथ ही कहा कि महागठबंधन अपने लड़ाई में इस तरह मस्त है कि उसे चिंता नही है कि बिहार को किस दिशा में ले जाना है.ये अपने स्वार्थ की राजनीति में सत्ता की लोलुप्तता में इस तरह से अपने परिवार और महागठबंधन में उलझे है कि बिहार के प्रतिपक्ष की राजनीति की दशा को दर्शाता है ।

तेजप्रताप के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि राबड़ी देवी मुख्यमंत्री रही है और वो महागठबंधन की बात छोड़ दीजिए।अपने दल में भी स्टार प्रचारक का स्थान नही मिल सका है।राष्ट्रीय जनतादल में जो परिवारवाद है.उसका जो नेतृत्व की लड़ाई है,वो इसतरह से गिर गयी है कि उनके दो दो उपमुख्यमंत्री उस परिवार में रहे है.वो स्टार प्रचारक के रूप में नही दिख रहे है.उन्होंने कहा कि उस परिवार से मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट मिसा जी रही है.वो स्टार प्रचारक में नही है।वहीं उन्होंने कहा कि परिवार में नेतृत्व की लड़ाई किस हद तक नीचे जा चुकी है इसी से समझा जा सकता है ।बता दे की तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर मां और बहन को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं करने पर कहा था की इस पाप के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :महागठबंधन को बिहार के विकास से नहीं है कोई लेना देना, लालू यादव की विरासत के असली हकदार है तेज प्रताप -उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

error: Content is protected !!