बिहार : उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद पहुंचे किशनगंज,बीजेपी जिला कार्यसमिति बैठक सहित कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिवंगत बीजेपी नेता राजेश्वर वैद के परिजनो से मिलकर उप मुख्यमंत्री ने सांत्वना किया व्यक्त

सेवा समर्पण अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओ द्वारा किए गए कार्यों की उप मुख्यमंत्री ने की सराहना

एक दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का किशनगंज पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया । श्री प्रसाद किशनगंज पहुंचने के बाद सर्व प्रथम दिवंगत बीजेपी नेता राजेश्वर वैद के आवास पर पहुंचे जहां शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की।

उसके बाद श्री प्रसाद स्थानीय बीजेपी कार्यालय में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया ।कार्यसमिति को संबोधित करते हुए उन्होने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओ को दी साथ ही संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की अपील उनके द्वारा की गई । श्री प्रसाद ने पार्टी के नेताओं से मतभेद भूल कर कार्य करने की अपील भी की।उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चलाएं जा रहे सेवा समर्पण अभियान की सराहना की है एवं उनके द्वारा टीका कारण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कहीं गई ।






जिला कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुशांत गोप के द्वारा निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजेश्वर वैद के लिए शोक सभा एवं 2 मिनट का मौन रखा गया।

बैठक में मुख्य रूप से भिखूभाई दलसानिया संगठन महामंत्री,सुशील चौधरी प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी,डॉ दिलीप कुमार जयसवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद शिव नारायण महतो पूर्व सह संगठन महामंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सिंह जिला प्रभारी ने पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया। बैठक में 15 वर्ष गुजरात के संगठन महामंत्री के रूप में कार्य कर रहे भिखूभाई दलसानिया का बिहार में संगठन महामंत्री बनने पर पुष्प और अंग वस्त्र देकर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिजली सिंह ने स्वागत किया।

वहीं हरिराम अग्रवाल के द्वारा उप मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।भिखूभाई के द्वारा अपने संबोधन में 20 दिवसीय सेवा और समर्पण अभियान के तहत लगे सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद एवं शुभकामनाएं दी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच सरकार की योजना और मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा भाव से आम जनों के बीच जो संदेश और संपर्क किया गया ।

इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया एवं साथ ही नवरात्र के इस पावन पर पर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी गई ।बैठक में मुख्य रूप से मौजूद जिला के पदाधिकारी संजय पोद्दार, पंकज कुमार मानू , अनुपम सांडिल,नवीन झा प्रमोद सिंहा,कौशल झा दिलीप दास,जयकिशन प्रसाद, मिथलेश मिश्रा,मंच एवं मोर्चा के सभी अध्यक्ष एवं संयोजक मौजूद रहे ।वहीं युवा मोर्चा के अंकित कौशिक, राकेश कुमार ,मयंक सिंह ,विक्की कुमार ,राहुल कुमार, पप्पू चौहान, अरविंद मंडल ,मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार : उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद पहुंचे किशनगंज,बीजेपी जिला कार्यसमिति बैठक सहित कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

error: Content is protected !!