नवादा:एक्शन में नवादा की श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी, मजदूरों को अवैध तरीके से बाहर ले जा रहे ठेकेदारों पर हुई कार्रवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बिहार के नवादा से अवैध रूप से राज्य से बाहर ले जाए जा रहे दो बस में भरे लेवर को श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी ने पुलिस केन्द्र के नजदीक से अपने हिरासत में लिया और दोनों बसों को जप्त कर लेवर ले जा रहे दो ठेकेदारो पर मामला दर्ज किया गया है।

श्रमिकों ने बताया कि हमसब यूपी लखनऊ जिला के नबाबगंज इट भटे पर इट बनाने के लिए जा रहे थे।इनके साथ बड़ी संख्या में बाल श्रमिक मे भी पाए गए गए हैं।

दोनों बसों से करीब 80 श्रमिक को श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी अपने हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा:एक्शन में नवादा की श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी, मजदूरों को अवैध तरीके से बाहर ले जा रहे ठेकेदारों पर हुई कार्रवाई

error: Content is protected !!