नवादा :लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित,प्रेस क्लब भवन में घुसा पानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरी नदी में बाढ़ आ जाने से मंदिर बीघा में पूल पर बह रहा है पानी ।प्रेस क्लब का भवन में पानी घुसा

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

पिछले 36 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गए है।जिले की सभी नदियां उफान पर है ।कई पुलो के ऊपर से एक फीट पानी बह रहा है। राहगीरों को खासकर बाइक और अन्य वाहन चालकों को पुल पर पानीबहने के कारण आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

पुल पर बह रहा पानी

पैदल यात्रियों को तो जोखिम में जान डालकर जाना पड़ता है या दूरी वाले सुरक्षित रास्ता होकर जाना पड़ता है । मंदिर बीघा में बना जिला प्रेस क्लब का भवन भी बाढ़ के पानी से अछूता नहीं बचा है। भवन के अंदर नदी का पानी प्रवेश कर गया ।






प्रेस क्लब भवन

इसके साथ ही निकट में बना कई मकानों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। महिला और एससी/ एसटी थाना पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है .स्थानीय लोगो का कहना है कि बारिश ने उनकी मुश्किल बढ़ा दिया है ।

अगर आज भी तेजी से वर्षा होती है तो नवादा नगर के मंगर बीघा घाट पर न्यू एरिया राजेंद्र नगर के हिस्सों में खोरी नदी का पानी प्रवेश कर जाएगा और लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा लोगों का घर से निकलना दूभर हो जाएगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित,प्रेस क्लब भवन में घुसा पानी

error: Content is protected !!