वाशिंगटन पहुंचने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

अमेरिका दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया । पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरे दुनिया की नजर बनी हुई है। तीन दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर अमरीकी और भारतीय अधिकारियों ने स्वागत किया । जिसके बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर अमरीका में मौजूद भारतीय नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने तमाम सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल की परवाह ना करते हुए सभी लोगो से मुलाकात की और हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है और इस दौरान कई समझौतों पर भी मुहर लगने वाली है।पीएम मोदी अमरीकी नेताओ से तो मिलेंगे ही साथ ही उनकी मुलाकात अमरीकी कंपनियों के सीओ से भी होगी और इस दौरान भारत में निवेश को लेकर चर्चा होने वाली है। मालूम हो कि पीएम मोदी क्वार्ड की बैठक में शामिल होंगे जिसमें जापान ,ऑस्ट्रेलिया ,अमेरिका शामिल है। बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों के साथ-साथ रिनुअल ऊर्जा ,स्वास्थ्य, शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में भागीदारी सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होगी ।वही बताया जा रहा है कि चीन पर लगाम लगाने की रणनीति इस बैठक में बनाई जाने वाली है।वहीं पीएम मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र संघ को भी संबोधित करने वाले हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






वाशिंगटन पहुंचने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

error: Content is protected !!