प्रयागराज :सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत नरेंद्र गिरी को दी श्रद्धांजलि,कहा दोषी बख्से नहीं जाएंगे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस ने अभी तक शिष्य आनंद गिरि सहित तीन लोगों को लिया हिरासत में ।

महंत नरेंद्र गिरी को कल दी जाएगी भू समाधि

प्रयागराज /प्रतिनिधि

महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के बाघंबरी मठ पहुंचे जहां उन्होंने स्व गिरी को श्रद्धांजलि दी .।सीएम श्री योगी आदित्यनाथ ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा की पुलिस के चार बड़े अधिकारी पूरे मामले की निगरानी कर रहे है और दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा। इस दौरान सीएम ने तमाम साधु संतों से भी बात कर हालात का संज्ञान लिया। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नरेंद्र गिरि महाराज के निधन से हम सभी दुखी हैं।






सीएम ने कहा साल 2019 के प्रयागराज कुंभ के दौरान नरेंद्र गिरि की ओर से पूरा सहयोग दिया गया था।सीएम योगी ने कहा कि साधु समाज से जुड़ी समस्या हो या फिर प्रयागराज से जुड़ी कोई दिक्कत हो, महंत नरेंद्र गिरि द्वारा हमेशा सहयोग देते थे ।उन्होने कहा कि धार्मिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कल होगा ।

सीएम ने कहा पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद पूरे विधि विधान से उन्हें भू समाधि दी जाएगी ।सीएम ने कहा कल की घटना को लेकर बहुत से साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम, यहां के एडीजी जोन, आईजी रेंज और डीआईजी प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज सभी अधिकारी एक साथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं। एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा और दोषी को अवश्य सजा मिलेगी ।

गौरतलब हो कि सोमवार को अल्लागंज स्थित बाघमबरी आश्रम के उनके कमरे में फंदे से लटका हुआ शव मिला था ।जिसके बाद ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में रहने वाले उनके अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।श्री नरेंद्र गिरी आत्महत्या कर लेंगे ऐसा किसी को विश्वास नहीं हो रहा है। पूरे मामले में सीबीआई जांच की भी मांग संतो एवं अनुयायियों के द्वारा की जा रही है ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि मौत से जुड़े अहम सबूत मिले है। पुलिस ने अभी तक शिष्य नरेंद्र गिरी सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है एवं कई लोगो से पूछताछ की जा रही है ।एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का पूरे मामले पर कहना है कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है एवं मामले को सुलझाने में विलंब नहीं लगेगा ।उन्होने कहा कि चीजे जल्द स्पष्ट हो जाएंगी एवं दोषी सलाखों के पीछे होंगे ।

लेटेस्ट खबरों के लिए हमें फॉलो करें।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

प्रयागराज :सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत नरेंद्र गिरी को दी श्रद्धांजलि,कहा दोषी बख्से नहीं जाएंगे

error: Content is protected !!