पंचायत चुनाव :नवादा के कौआकोल प्रखंड में 126 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

द्वितीय चरण हेतु कौआकोल मे नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त, 2 अक्टुबर को होंगे मतदान

नवादा/ रामजी प्रसाद संग कुमार विश्वास

पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण हेतु कौआकोल प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई।वहीं नाम अभ्यर्थीता वापसी और प्रतीक आवंटन 18 सितंबर 2021 को पूर्ण हो गया है। अभ्यर्थियों के नाम वापसी के उपरांत निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों की संख्या 126 है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य 04 पुरुष और ग्राम कचहरी पंच के 42 पुरुष और 80 महिलाएं कुल 122 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जिला परिषद नवादा के लिए पुरुष 13, महिला 02 , कुल 15, अभ्यर्थी हैं।
मुखिया पद के लिए 44 पुरुष और 56 महिलाएं कुल 100 अभ्यर्थी हैं ।वही पंचायत समिति सदस्य के लिए 62 पुरुष और 59 महिलाएं कुल 121 उम्मीदवार हैं।
सरपंच पद के लिए 42 पुरुष और 35 महिलाएं कुल 77 अभ्यर्थी हैं ।जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 374 पुरुष और 422 महिलाएं कुल 796 अभ्यर्थी हैं ।






इसी प्रकार ग्राम कचहरी पंच के लिए 67 , पुरुष 102 महिलाएं कुल 169 अभ्यर्थी हैं।


श्री यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में पंचायत निर्वाचन 20-21 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा पेयजल, शौचालय ,बिजली, रैम्प आदि उपलब्ध कराई गई है।


सभी निर्वाची अधिकारियों से इस संबंध में प्रतिदिन तैयारियों के संबंध में समीक्षा की जा रही है और शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। कौआकोल प्रखंड में 208 मतदान केंद्र हैं और मतदान की तिथि 29 सितंबर 2021 निर्धारित है। मतगणना की तिथि 01 अक्टूबर और 02 अक्टूबर निर्धारित है।मालूम ही की कौआकोल प्रखंड में पंचायतों की कुल संख्या 15 है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

पंचायत चुनाव :नवादा के कौआकोल प्रखंड में 126 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित

error: Content is protected !!