NawadaNews:अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक गम्भीर रूप से घायल,नवादा रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री से प्रदत एम्बुलेंस बनी शोभा की वस्तु

नवादा /ब्यूरो चीफ/ रामजी प्रसाद प्रसाद एवं सनोज कुमार संगम

नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित हदहदवा पुल के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया।जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना दूरभाष के माध्यम से मिलते ही थाने में पदस्थापित एएसआई निरंजन सिंह एवं पुलिस बल को भेजा गया।पुलिस बल के सहयोग से घायल बाइक सवार को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

अस्पताल में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ सतीश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि घायल बाइक सवार का प्राथमिक इलाज किया जा चुका है।सर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आई है।बेहतर इलाज हेतु नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया।घायल बाइक सवार की पहचान रोह निवासी संजय पाण्डेय के पुत्र विकाश कुमार के रूप में हुई है।






वहीं रेफर किये मरीज को एम्बुलेंस हेतु आधा घण्टा इंतजार करना पड़ा।जबकि मुख्यमंत्री की सहायता से प्रदत एम्बुलेंस संख्या बीआर27पी3492 अस्पताल के परिसर में लगी रही।एम्बुलेंस का चालक गाड़ी लगाकर हरदिया अवस्थित अपने घर चला गया।एम्बुलेंस के बॉडी पर लिखे नम्बर से एम्बुलेंस मलिक को फोन के माध्यम से बुलाया गया।फोन करने के कुछ देर बाद एम्बुलेंस मालिक अस्पताल आया।

परन्तु एम्बुलेंस किराया को लेकर एबुलेंस मालिक पुलिस एवं स्थानीय लोगों से तू-तू,मैं-मैं होने लगा।एम्बुलेंस मालिक का कहना था कि मरीज अचेता अवस्था में है।ऐसी स्थिति में सरकारी एम्बुलेंस से ही मरीज को अस्पताल भेजना चाहिए।इसी बीच अस्पताल की सरकारी एम्बुलेंस आयी।तब जाकर मरीज को सदर अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से भेजा गया।ऐसी स्थिति में अस्पताल में लगा एम्बुलेंस मात्र शोभा की वस्तु बन कर रह गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






NawadaNews:अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक गम्भीर रूप से घायल,नवादा रेफर

error: Content is protected !!