नवादा:अवैध बालू खनन के आरोप में इस महीने आधा दर्जन लोगों पर किया गया है एफआईआर -डीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अवैध बालू खनन ईट भत्ता संचालन का जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों से लिया फीडबैक

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

श्री यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से अवैध ईंट भट्ठा संचालन, अवैध बालू का खनन, भंडारण ,परिवहन, पंचायत आम निर्वाचन 2021, विधि व्यवस्था ,शराबबंदी, भूमि विवाद आदि के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फीडबैक प्राप्त किए एवं अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के सभी बालू घाटों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। जो ईंट भट्ठा मालिक सरकार का रॉयल्टी नहीं दे रहे हैं ,उसकी भी जांच करें। बिना रॉयल्टी दिए और वांछनीय कागजातों नहीं रहने पर कोई भी ईट भट्ठा 01 अक्टूबर 2021से संचालित नहीं होगा।







बालू के अवैध भंडारण एवं खनन के संबंध में बताया गया कि सितंबर माह में अब तक छह व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। पिछले माह अगस्त में 25 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की की गई थी, जिसमें विधि सम्मत कार्रवाई चल रही है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि वारिसलीगंज, , हिसुआ, नवादा , कौआकोल ,रोह आदि अंचलाधिकारी को 24 घंटे निगरानी करना सुनिश्चित करें। ओवरलोडिंग गाड़ियों का चालान चेक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।


सभी अधिकारी को निर्देश दिया गया कि थाना अध्यक्ष के साथ इस संबंध में समीक्षा करें । कार्यपालक अभियंता भवन से रॉयल्टी के बारे में पूछा गया तो, नहीं बता सके। जिलाधिकारी ने कहा कि भवन के प्रोजेक्ट के अनुसार रॉयल्टी का आकलन करना सुनिश्चित करें ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा:अवैध बालू खनन के आरोप में इस महीने आधा दर्जन लोगों पर किया गया है एफआईआर -डीएम

error: Content is protected !!