वारसिलीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,50 लाख का विदेशी शराब जप्त,ट्रक चालक फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा / रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास


जैसे-जैसे पंचायत चुनाव की तारीख है नजदीक आती जा रही है शराब माफिया ढेर सारा पैसा बनाने के चक्कर में शराब की तस्करी करने में संलग्न है ।चुनाव में खड़े प्रत्याशी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए किसी भी कीमत में हो शराब खरीदकर उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास करते देखे जा रहे है। शराब तस्कर और प्रत्याशी शराब पीने की आस में बैठे मतदाताओं की इच्छा पर पुलिस और उत्पाद विभाग ने पानी फेर दिया है ।

इसी क्रम में आज वारिसलीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के माफी गांव के निकट खड़ी एक ट्रक की जांच के दौरान ट्रक के नीचे दाएं खाना बनाकर रखे गए 50 लाख से भी अधिक मूल्य के विदेशी शराब को देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। पुलिस शराब भरे रहने के कारण ट्रक को जप्त कर थाने पर ले आई ।इधर अंधेरे का फायदा उठाते हुए कारोबारी ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए ।वहीं आज हिसुआ में टेंपो से बड़ी मात्रा में शराब जप्त किया गया पुलिस और उत्पाद विभाग के लगातार कार्रवाई करने के बावजूद शराब तस्करों का मनोबल टूट नहीं रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









[the_ad id="71031"]

वारसिलीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,50 लाख का विदेशी शराब जप्त,ट्रक चालक फरार

error: Content is protected !!