नवादा :पंचायत चुनाव को लेकर की गई समीक्षा बैठक,दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मतदान कर्मियो को 4 ईवीएम एवं 2 मतपेटी की जाएगी आवंटित

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी अंचल अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए ।उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष ईवीएम की संख्या 4 के अलावे दो मत पेटिका सभी मतदान केंद्रों पर भेजी जाएगी ।जिसके लिए गाड़ियों में पर्याप्त जगह की आवश्यकता होगी। सभी अंचलाधिकारी अपने अपने प्रखंडों के लिए मतदान के लिए निर्धारित संख्या में गाड़ियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उप विकास आयुक्त ने इस संबंध में सभी अंचल अधिकारियों से बारी-बारी उनके मतदान केंद्रों की संख्या और गाड़ियों की संख्या के आकलन के संबंध में समीक्षा की । पीसीसीपी और सेक्टर मजिस्ट्रेट को गाड़ियों की आवश्यकता है। इसके अलावा मतदान के लिए डिस्पैच मतदान कर्मियों को भेजने के लिए काफी संख्या में गाड़ियों की आवश्यकता होगी। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से इस संबंध में समीक्षा कर आवश्यकता के अनुरूप गाड़ियों गाड़ियों को आकलन करने के लिए कई निर्देश दिया गया। मतदान के पूर्व सभी प्रखंडों में मतदान केंद्रों की संख्या के अनुरूप गाड़ियों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया।







उप विकास आयुक्त ने आज स्पष्ट कहा कि पंचायत निर्वाचन आम निर्वाचन 2021 के तहत किसी प्रकार की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।आज की बैठक में आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, राजीव रंजन जिला नीलाम पत्र अधिकारी, संतन कुमार सिंह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, मोहम्मद जफर हसन भूमि सुधार उप समाहर्ता ,अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, बैंकों के नीलाम पत्र पदाधिकारी, सौम्या अंचलाधिकारी रोह, अंजली कुमारी अंचल अधिकारी कौवाकोल ,वर्षा रानी अंचल अधिकारी उपस्थित रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :पंचायत चुनाव को लेकर की गई समीक्षा बैठक,दिए गए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!