गुजरात :भूपेंद्र पटेल होंगे राज्य के अगले मुख्यमंत्री , चुने गए विधायक दल के नेता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है ।मालूम हो कि श्री पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं और 2017 में पहली बार उन्होंने विधायक का चुनाव जीता था।आज गांधी नगर में केंद्रीय प्रयवेक्षको की मौजूदगी में उन्हें नेता चुना गया ।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उनके नाम की घोषणा की जिसे सर्वसम्मति से सभी स्वीकार किया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शाम 6 बजे वो राज्यपाल से मुलाकात करेंगे । नेता चुने जाने के बाद श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं गुजरात के सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया है ।उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जे.पी.नड्डा का तहे दिल से आभार मानता हूं। विकास के जो काम बाकी हैं उन्हें बिना टूटे आगे बढ़ाएंगे। संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ाएंगे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

गुजरात :भूपेंद्र पटेल होंगे राज्य के अगले मुख्यमंत्री , चुने गए विधायक दल के नेता

error: Content is protected !!