किशनगंज : रूईधासा दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक आयोजित ,धूमधाम से पूजा मनाने का लिया गया निर्णय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के प्रसिद्ध रूईधासा दुर्गा पूजा समिति द्वारा आगामी दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर आज एक बैठक आयोजित की गई ।बैठक में हर्षोल्लास पूर्वक दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। सदस्यों ने कहा के रूईधासा दुर्गा पूजा जिले के लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है ।इसलिए भव्य तरीके इस बार पूजा का आयोजन किया जाएगा।

वही बैठक में नई कमेटी का गठन भी किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को संरक्षक, मनीष दास को अध्यक्ष,श्यामल दास को उपाध्यक्ष ,कुंदन सिंह को सचिव ,सुशील झा कोषाध्यक्ष , दिपम सरकार, प्रणय दास एवं प्रदीप सिंह को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है ।बैठक में सुनील कुंडू,संदीप घोष राय,प्रदीप मजूमदार, संजय भट्टाचार्य  ,विकास दास,राजेश दुबे,सुरोजित दास,पवन कुमार,अमृत दास, मुकेश ओझा ,प्रदीप सिंह ,छोटू, रोनी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : रूईधासा दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक आयोजित ,धूमधाम से पूजा मनाने का लिया गया निर्णय

error: Content is protected !!