कल्याणकारी और विकासात्मक कार्यों को रुचि लेकर करें कार्यान्वित
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी बीडीओ,सभी अंचल अधिकारी समेत जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में सर्वप्रथम बाढ़ और पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी अंचल में की गई तैयारियो, उपलब्ध संसाधन और बाढ़ राहत व बचाव की तैयारियां,कटाव निरोधक कार्य कोविड प्रोटोकॉल के साथ त्वरित गति से कराने का निर्देश दिया गया। जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी सीओ भी उपस्थित थे ताकि लंबित भू अधिग्रहण, अतिक्रमणवाद,भूमि विवाद, राजस्व,आपदा व उनके स्तर से किए जाने वाले कार्यों पर संबंधित अधिकारियों के समन्वय से कार्य त्वरित गति से पूर्ण हो सके। 23 अगस्त को आहूत होने वाली राजस्व की बैठक में लंबित कार्य को निष्पादन करते हुए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
कोविड 19 की दूसरी लहर में मृतक के निकटतम आश्रित को अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृति के लिए सत्यापन, बाढ़ की स्थिति में विभिन्न तैयारियो यथा नाव उपलब्धता,जीआर वितरण,आश्रय स्थल, महाजाल,लाइफ जैकेट,राशन आवश्यक दवा आदि की समीक्षा की गई। बाढ़ को लेकर सजग और सतर्क रहने का निर्देश दिया।साथ ही, बाढ़ में राहत बचाव कार्य में एनडीआरएफ का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया।भूमि संबंधी विवाद पर सभी सीओ को निर्देश दिया कि राज्य सरकार व पूर्व में जिला मुख्यालय के आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक थाना में सीओ व थानाध्यक्ष भूमि विवाद की सुनवाई कर निष्पादन कराएंगे।
इसी प्रकार एसडीओ,एसडीपीओ पाक्षिक सुनवाई यानी द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को अनुमंडल स्तर पर करेंगे। भूमि विवाद पर सुनवाई नियमित रूप से करने पर विधि व्यवस्था की समस्या से बचा जा सकता है*।
तत्पश्चात ,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित एमएसडीपी ,मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री मुस्लिम महिला परित्यकता योजना,मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई। सहायक निदेशक ,अल्पसंख्यक कल्याण ने एमएसडीपी अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।परित्यकता महिलाओं को ₹25000/ का लाभ दिलाने हेतु कार्य पर जानकारी दी। विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।
जिला कल्याण पदाधिकारी के स्तर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा में एससी – एसटी खाद्यान्न योजना,अनुदान/राहत,सामुदायिक भवन- सह – वर्क शेड निर्माण,अति पिछड़ा छात्रावास तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण व अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने ,खाद्यान्न उपलब्धता, कोरोना के दूसरी लहर में बंद छात्रावास के संचालन आदि की समीक्षोपरांत नियमानुसार कार्रवाई का निदेश दिया गया।विधि प्रशाखा के अंतर्गत विभिन्न न्यायालय में लंबित सभी वादो की समीक्षा में जिलाधिकारी ने प्रभारी विधि शाखा सहित सम्बंधित कार्यालय प्रधान को निदेशित किया कि वादों के निष्पादन हेतु तथ्य विवरणी आदि ससमय तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।इसी क्रम में परिवहन से सम्बन्धित कार्यों व योजनाओं ,मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत आठवें चरण में प्राप्त आवेदन,एम्बुलेंस क्रय करने ने लाभुकों को आ रही समस्या का निराकरण बैंक के समन्वय से करवाने ,बस स्टॉप ,ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना,ड्राइविंग ट्रैक निर्माण तथा सड़क सुरक्षा निधि अंतर्गत कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निदेेश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।
पंचायत राज विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों के अन्तर्गत सभी पंचायत सरकार भवन/पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था,ग्राम पंचायत विकास योजना का संबंधित इ पोर्टल पर अपलोड किया जाना,नली गली योजनाओ का अभिलेख संधारण, सोलर लाइट,मास्क वितरण के आलोक में भुगतान आदि की समीक्षा हुई। समीक्षा उपरांत पंचायत सरकार भवन के निर्माण और नली गली योजनाओ की रिकॉर्ड किपिंग सुनिश्चित करवाने के निमित जिला पंचायत राज पदाधिकारी को प्रत्येक माह बैठक कर अनुश्रवण का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 कि समीक्षा में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने यहां सभी कोषांग को एक्टिवेट करें और ईवीएम तथा मतपत्र से कराए जाने वाले विभिन्न पदो के अनुरूप बीयू, सीयू तथा मतपेटिका की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु तैयारी प्रारंभ करें।पुलिस बल,वाहन का आकलन करते हुए सूचना उपलब्ध करवा दें। जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पंचायत की तैयारियो हेतु आवश्यक कार्य व संसाधन का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। पंचायत चुनाव के लिए टैग जिला से मंगाए गए ईवीएम का एफएलसी कार्य,संवेदनशील स्थल,वल्नारेबल बूथ चिन्हित करने,गृहरक्षको के डिप्लॉयमेंट आदि पर समीक्षा की गई।
भू अर्जन और वृहद परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में जिला भू अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम ने बताया कि भारतमाला परियोजना अंतर्गत इंडो नेपाल सड़क हेतु भू अर्जन,किशनगंज बहादुरगंज(एलआरपी) सड़क ,अररिया गलगालिया सड़क व अन्य में भू अर्जन हेतु कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।संबंधित अंचल अधिकारी को एजेंसी के साथ समन्वय बनाकर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया।शिक्षा विभाग की समीक्षा में डीईओ ने मध्याह्न भोजन,शिक्षक नियोजन प्रक्रिया ,19 भूमिहीन विद्यालय को ज़मीन उपलब्ध किए जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।समीक्षा के क्रम में डीइओ को निर्देश दिया कि मेधा के आधार पर स्वच्छ और पारदर्शी शिक्षण नियोजन कराएं और आपत्ति या नियोजन में अनियमितता की शिकायत को गंभीरता से लेकर निराकरण कराए तथा विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण होने पर संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय कर अतिक्रमण मुक्त कराए।आईसीडीएस के अन्तर्गत संचालित योजनाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा की गई।भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि अधिग्रहण कर भवन निर्माण मनरेगा या अन्य योजना से कराने का निर्देश दिया गया।डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि भूमिहीन आईसीडीएस केंद्र को सर्वप्रथम उस क्षेत्र के विद्यालय में संचालन की संभावना को देखे तत्पश्चात संभावना नहीं होने पर भूमि चिन्हित कराकर केंद्र का भवन उपलब्ध करवाएं।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अन्तर्गत सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा योजना/पेंशन, प्रोत्साहन स्कीम,मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह अनुदान योजना, नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना ,कबीर अंत्येष्टि ,जीवन प्रमाणीकरण ,मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना व राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के आवेदनों में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया।मोबाइल थेरेपी वाहन के द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगो को सहायक उपकरण मुहैया कराने समेत लाभुको को स्वास्थ्य संबधी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
आपूर्ति कार्यों में राशन कार्ड व पीडीएस डीलरों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा हुई।खाद्यान्न के डिस्पैच व डिस्ट्रीब्यूशन की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण लंबित रखने को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें।एचआरएमएस के अंतर्गत बताया गया कि सभी कार्यालय पे एंटाईटलमेंट स्टेटमेंट एंट्री कर दें । सभी कर्मियो का इस माह का वेतन सीएफएमएस की बजाय एचआरएमएस सॉफ्टवेयर से होगा। डमी वेतन अवश्य बना कर सत्यापन कर लें।
खनन से संबंधित समीक्षा में समाहर्त्ता ने अवैध खनन को लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया। ईट भट्ठा संचालन वाले स्थल का भू संपरिवर्तन प्रस्ताव उपलब्ध कराने, बगैर स्वच्छता या सीटीओ प्रमाण के चल रहे ईट भट्ठा पर नियमानुसार कार्रवाई करने तथा सभी बंदोबस्त घाट पर पौधारोपण करने का निर्देश खनन विकास पदाधिकारी डॉ साकेत सुमन सौरव को दिया गया।
इसी प्रकार,जिला कोषागार,कृषि,जीविका,जिला लेखा की समीक्षा हुई। कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में खाद की कालाबाजारी को रोकने हेतु छापामारी जारी रखने के निर्देश दिए गए। सभी प्रखंडों में लेखा, रोकड बही संधारण,अन्य वित्तीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी बीडीओ व सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वित्तीय अनुशासन बनाए रखने के निमित जो भी आवंटन ,उपावंटन या अग्रिम राशि उपलब्ध कराई जाती है उसका ससमय विपत्र,राशि का समायोजन सुनिश्चित कराएं।जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम के अतिरिक्त ब्रजेश कुमार अपर समाहर्ता, राशिद आलम डीएलएओ, रमाशंकर डीटीओ,अनुमंडलाधिकारी,अपर अनुमंडलाधिकारी, निदेशक डीआरडीए समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- सीमा सुरक्षा बल ने 9 बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तारभारतीय सीमा से बांग्लादेश जाने के दौरान हुई गिरफ्तारी राजस्थान में एक साल से रह रहे थे गिरफ्तार बांग्लादेशी किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज से सटे भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते … Read more
- उत्पाद विभाग की टीम ने ब्लॉक चौक के पास 257 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह ब्लॉक चौक के पास किशनगंज -बहादुरगंज पथ पर शराब तस्करी के खिलाफ कारवाई करते हुए 257 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। जप्त शराब के … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी,एसएसबी जवानों द्वारा चलाया जा रहा हैसघन तलाशी अभियानरिपोर्ट :विजय कुमार साह भारत पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के बाद देश की तमाम सीमाओं पर सेना के जवान अलर्ट मोड पर है।उसी क्रम में किशनगंज जिले से सटे भारत नेपाल सीमा पर भी चौकसी … Read more
- नेपाल सीमा पर तिब्बती नागरिक को किया गया गिरफ्तार, नेपाल जाने का कर रहा था प्रयास,कोर्ट में किया गया पेशरिपोर्ट : प्रतिनिधि पाकिस्तान के साथ तनाव और युद्ध के बीच भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक तिब्बती नागरिक अवैध तरीके से सीमा पार करते पकड़ा गया। पूछताछ में उसका नाम ल्हुंडुप देचेन सामने आया है। किशनगंज … Read more
- कटिहार:कोढ़ा पुलिस ने लूट की राशि 5 लाख रुपये बरामद कर धनबाद पुलिस को किया सुपुर्दकटिहार/कोढ़ा/प्रतिनिधि आदर्श कोढ़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराधियों के द्वारा सरायढेला थाना धनबाद थाना क्षेत्र में चोरी की बारदाते में लूटी गई 5,00,000 (पांच लाख) की रकम को सकुशल बरामद कर … Read more
- KishanganjNews:कांटा ग्राम में कटाव निरोधक कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराज़गीकिशनगंज (दिघलबैंक) मो अजमल ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक सऊद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तारबारी-पदमपुर पंचायत के कांटा ग्राम में कनकई नदी पर चल रहे कटाव निरोधक कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। यह कार्य … Read more
- पंचांग:शुक्रवार, मई 9, 2025 का पंचांगतिथि द्वादशी – 14:59:04 बजे तक नक्षत्र हस्त – 24:09:46 बजे तक करण बालव – 14:59:04 बजे तक, कौलव – 28:15:43 तक पक्ष :शुक्ल योग वज्र – 26:56:48 तक वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित … Read more
- बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम,चार बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत पांच को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारत बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है ।उसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हासिल हुए है ।मालूम हो कि गुप्त सूचना के … Read more
- बहादुरगंज में दो घरों में एक साथ हुई चोरी से मचा हड़कंपबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत हरिनगर वार्ड 07 स्थित दो घरों का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौक़े से भाग निकले। जहां घटना की सुचना मिलते ही बहादुरगंज थाना … Read more
- बहादुरगंज में राजद के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत सामाजिक न्याय, सांगठनिक मजबूती व आगामी विधानसभा चुवाव को लेकर गुरुवार को बहादुरगंज के अलीहुसैन चौक स्थित ब्लू स्टार में राजद की बैठक आयोजित की गई जिसमें विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं ने भागीदारी दी। … Read more
- रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन.जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरीथान स्थित चामा पब्लिक स्कूल सह डॉक्टर जोन कोचिंग इंस्टीट्यूट में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार और रंगा रंग कार्यक्रम … Read more
- पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई के बाद उत्साहित भाजपाइयों ने मनाया जश्नसंवाददाता /किशनगंज भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर मंगलवार की देर रात किए गए एयर स्ट्राइक के बाद मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में जश्न का माहौल है ।भारतीय सेना के शौर्य को सभी नमन कर रहे है … Read more
- खबर का असर : पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत के बाद अधिकारियों ने निर्माण कार्य का लिया जायजाटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हॉटगाव पंचायत के हॉटगाव में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। निर्माण कार्य में संवेदक मो. शफीक आलम द्वारा गंभीर लापरवाही बरतने की … Read more
- पाक अधिकृत कश्मीर पर लहराना है भारतीय तिरंगा : कारी शोएबराजद नेताओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई कारवाई को सराहा संवाददाता/ किशनगंज पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई कारवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है ।मालूम हो … Read more
- महादलित एवं आदिवासी टोला में शिविर का हुआ आयोजन,योजनाओं का दिया गया लाभटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के 6 पंचायत के महादलित टोला में शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सरकार की 22 कल्याणकारी योजनाओ का महादलित परिवारों को लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचने के लिए … Read more
- किशनगंज में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तारकिशनगंज। संवाददाता किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। उसी क्रम मेंनाबालिक लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म मामले के आरोपी को सदर थाने की … Read more
- किशनगंज के मुसलमानों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा किया बुलंद, जुलूस निकाल कर सेना के शौर्य को किया सलामसंवाददाता/ किशनगंज पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई की मांग की जा रही थी। जिसके बाद मंगलवार की देर रात को भारतीय सेना ने अलग अलग स्थानों पर एयर … Read more
- किशनगंज में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन, सायरन बजते ही अंधेरे में डूबा शहरसंवाददाता/किशनगंज देश के साथ ही सीमावर्ती किशनगंज जिले में बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से नागरिक सुरक्षा के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित … Read more
- ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना का बड़ा एक्शन ,आतंकी अड्डों को किया गया तबाह,90 आतंकियों के मारे जाने की खबरजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शहीद हुए थे, जिसके बाद भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए … Read more
- भूमिहीन विद्यालय से ले कर आदर्श विद्यालय तक का निधि ने सफर किया तय ,अभिभावक सराहना करते नहीं थकतेकिशनगंज /प्रतिनिधि “कौन कहता है आसमां में सुराख़ नहीं हो सकता तबियत से इक़ पत्थर तो उछालो यारो” इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ किया है शिक्षिका कुमारी निधि ने। जब निधि ने विद्यालय में योगदान दिया था … Read more