नक्सलबाड़ी :पिकअप वैन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल,अस्पताल में कराया गया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

गुरुवार को नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप एशियन हाइवे -2 पर मालवाही पीकअप वैन व एक वाहन की आमने- सामने टक्कर हो गई। इस घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को इलाज हेतु नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक मछली लदा एक पीकअप वैन व एक अन्य वाहन की आमने -सामने टक्कर हो गई।

जिसके चलते वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




नक्सलबाड़ी :पिकअप वैन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल,अस्पताल में कराया गया भर्ती