फारबिसगंज में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

फारबिसगंज मेंबिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में फारबिसगंज की सेविका सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया ।सेविकाओं ने कहा कि दैनिक मजदूरी से भी कम मानदेय दिया जाता है सेविका सहायिका के माध्यम से सरकार पोलियो मुक्त देश बनाया गर्भवती महिलाओं के मृत्यु दर में कमी एवं कोरोनावायरस महामारी के दौरान घर घर पोषाहार एवं सरकारी योजनाओं इत्यादि टिकाकरण करवाने जैसा काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली महिला कर्मी सेविका सहायिका के प्रति बिहार सरकार का कोई रुझान नहीं है।

सरकार और विभाग के द्वारा प्रतिदिन 10 से 12 घन्टे काम लिया जा रहा है ना तो किसी प्रकार का इन्टरनेट की व्यवस्था है और ना ही मोबाइल कि फिर भी जबरन प्रताड़ित कर पोषण ट्रैकर पर काम लिया जा रहा है एफ आर एस के माध्यम से फैश कैप्चर करना लाभार्थीयों का बहुत बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है ।

एनडीए कि सरकार बीस वर्ष पुरा हो गया लेकिन सेविका सहायिका के प्रति किसी भी प्रकार का घोषणा नहीं हुई एक तरफ शिक्षक का सैलरी 50/60 हजार दुसरी तरफ स्कूल पुर्व शिक्षा देने वाली सेविका को 7000 रु ये रवैया से पुरे बिहार में सेविका सहायिका सरकार के प्रति काफी आक्रोशित है अगर इस चुनाव से पहले हम लोगों के मानदेय बढ़ोतरी नहीं हुई तो हम सभी सेविका सहायिका मिल कर सरकार गिराने का काम करेंगे।

धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष शकुंतला देवी सचिव नुरजहां प्रवीण गायत्री देवी रेणु कुमारी किरण देवी बबीता देवी बुच्ची देवी सोनी कुमारी अर्पणा कुमारी चांदनी देवी माला देवी कल्याणी देवी सुचिता देवी खुश्बू कुमारी आशा देवी इत्यादि सैकड़ों सेविका सहायिका उपस्थित हुई।

Leave a comment

फारबिसगंज में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!