पुलिस ने 120 बोरी खाद किया जब्त,कारवाई में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

सदर थाना की पुलिस व कृषि विभाग के द्वारा इन दिनों खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मंगलवार की शाम रामपुर चेक पोस्ट के पास से एक पिकप वाहन से ले जाया जा रहा 120 बोरी यूरिया खाद जब्त किया है।जब्त खाद के साथ वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।कार्रवाई गश्ती टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा की गई।मामले में उर्वरक निरीक्षक मंजर अनीश के बयान पर सदर थाने में वाहन चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

मामले में पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया है की जब्त उर्वरक कालाबाजारी के लिए लाया जा रहा था।जिसे बंगाल के कानकी से दिघलबैंक ले जाया जा रहा था।पकड़ा गया चालक दिघलबैंक का रहने वाला है।चालक से उर्वरक का कागजात मांगने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।इसके बाद उक्त कार्रवाई की गई।यहां बता दें की इन दिनों अवैध रूप से खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

इससे पूर्व सदर थाना की पुलिस ने रविवार की शाम को भी ब्लॉक चौक के पास से एक फटफटीया वाहन से ले जाया जा रहा 75 बोरी यूरिया खाद जब्त किया था।उस समय कार्रवाई गश्ती टीम में शामिल अवर निरीक्षक अचला शर्मा के नेतृत्व में की गई थी।इस मामले में भी उर्वरक निरीक्षक मंजर अनीश के बयान पर सदर थाने में वाहन चालक व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

इस कांड में भी पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया है की जब्त उर्वरक कालाबाजारी के लिए लाया जा रहा था।इस मामले में भी जब्त खाद बंगाल के कानकी से लाया जा रहा था। ले जाया जा रहा था।यहां भी चालक से उर्वरक का कागजात मांगने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया था। लगातार की जा रही कार्रवाई से अवैध रूप से खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a comment

पुलिस ने 120 बोरी खाद किया जब्त,कारवाई में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!