कार चालक की दिलेरी की वजह से लुट की कोशिश नाकाम,दो गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/अरुण कुमार

कार चालक की दिलेरी की वजह से लुट की कोशिश नाकाम हो गई।दरअसल पूरा मामला अररिया के चरघरिया का है। जहा हथियार से लैस अपराधियों ने एक व्यापारी को पैर में गोली मार दिया और रुपया लूट कर भागने लगे लेकिन इसी दौरान कार चालक ने जब देखा तो उन्होंने पीछे से अपराधियों को टक्कर मार दिया और अपराधी दबोच लिए गए।

घटना में घायल व्यक्ति की पहचान मो कादिर के रूप में हुई है जो पलासी से रुपया लेकर आ रहा था ।इसी दौरान अपराधियों ने उसका पिछा किया और चरघरिया के समीप तीन गोली चलाई जिसमें एक गोली उसके पैर में लगा है. वो ट्रैक्टर से बहादुरगंज अंजार टोला जा रहा था ।

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक फरार हो गया उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एक की हालत गंभीर है।श्री कुमार ने बताया की गिरफ्तार अपराधी पूर्णिया और मधेपुरा जिले के रहने वाले है।इस घटना में एक बाइक तीन हथियार और गोलियां भी बरामद की गयी है.

Leave a comment

कार चालक की दिलेरी की वजह से लुट की कोशिश नाकाम,दो गिरफ्तार

error: Content is protected !!