किशनगंज/प्रतिनिधि
कला संस्कृति एवं युवा विभाग विभाग बिहार पटना जिला प्रशासन किशनगंज के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान 2025 को उत्सवपूर्ण तरीके से मनाते हुए किशनगंज जिले में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता एवं तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित [ सम्राट अशोक भवन हॉल] में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर किया गया। उद्घाटन समारोह में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला, जिसमें स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों तथा विभिन्न सांस्कृतिक समूहों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य, देश के इतिहास को दर्शाने वाली नाट्य प्रस्तुतियाँ एवं समूह गायन का आयोजन हुआ, जिसने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। “तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता” में प्रतिभागियों ने अपनी कला के माध्यम से देशभक्ति की सुंदर अभिव्यक्ति की, वहीं “तिरंगा राखी प्रतियोगिता” में बच्चों एवं युवाओं ने अनूठी एवं सृजनात्मक राखियाँ बनाकर देशप्रेम का संदेश दिया।
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने अपने संबोधन में कहा कि “हर घर तिरंगा” केवल एक अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना, एकता और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है। उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जीविका के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा सहित जिले के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समस्त आयोजन में देशभक्ति की भावना एवं राष्ट्रीय एकता की झलक स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।