किशनगंज:उत्पाद विभाग द्वारा जब्त 36 वाहनों की हुई नीलामी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

रचना भवन में बुधवार को उत्पाद विभाग के द्वारा जब्त वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।डीएम विशाल राज के निर्देश पर नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। डीडीसी स्पर्श गुप्ता व उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।उत्पाद विभाग के अलावे विभिन्न पुलिस थानों के द्वारा अन्क्लेमेड वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया हुई।

85 वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया होनी थी।85 वाहनों में कुल 36 वाहनों की नीलामी की गई।जिसमें करीब पांच लाख रुपये का राजस्व मिला।नीलामी में बाइक , कार आदि वाहन थे।

नीलामी की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई जो शाम तक चली।हालांकि वाहनों की बोली लगाए जाने की प्रक्रिया 3 बजे तक सम्पन्न हो गई।इसके बाद कागजी प्रक्रिया निपटाने में थोड़ा समय लग गया।देर शाम तक कागजी प्रक्रिया चलती रही।उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि नीलामी की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवायी गई है।

इसके लिए पूर्व में ही आवेदन करवाया गया था।जिन लोगों ने आवेदन किया था।वे ही नीलामी की प्रक्रिया में शामिल हुए थे।इधर वाहनों की नीलामी के दौरान रचना भवन में बोली लगाने वालों का जमावड़ा लगा हुआ था।

वही नीलामी के दौरान बोली लगाने वालों के अलावे इनके समर्थक भी रचना भवन के आसपास मौजूद थे।हालांकि रचना भवन के अंदर आवेदनकर्ता के अलावे अन्य किसी का प्रवेश वर्जित था।किशनगंज जिले के अलावे दूसरे जिले के लोग भी नीलामी की प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे थे।इस दौरान रचना भवन के पास सुरक्षा के भी इंतजाम किये गए थे।

Leave a comment

किशनगंज:उत्पाद विभाग द्वारा जब्त 36 वाहनों की हुई नीलामी

error: Content is protected !!