किशनगंज/प्रतिनिधि
मंडल कारा में बुधवार को बुनियादी केन्द्र के तत्वावधान में 50 वर्ष से अधिक उम्र के 12 बंदियों को निःशुल्क चश्मा वितरीत किया गया।चश्मा वितरण के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में बंदियों के आंखों की जांच कर उन्हें उपयुक्त चश्मे प्रदान किए गए, ताकि उनकी दृष्टि संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके।
कार्यक्रम में मंडल कारा के काराधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक प्रदीप कुमार सिंह,बंदी कल्याण पदाधिकारी श्री पवन कुमार साह,बुनियादी केन्द्र के डॉ. ओमप्रकाश भास्कर और आलोक कुमार वर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर काराधीक्षक श्री कुमार ने बुनियादी केन्द्र की इस मानवीय पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन बंदियों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है और सामाजिक संगठनों के सहयोग से ऐसे आयोजन और प्रभावी हो जाते हैं।