किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र के रोल बाग में किराए के मकान में रह रहे एक व्यक्ति की मौत रविवार को जहर खाने से हो गई।मृतक समरजीत सास्वत उर्फ टिंकू (37) के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को सदर अस्पताल में करवाया गया।पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है।
जानकारी के अनुसार मृतक समरजीत सास्वत डिप्रेशन में रह रहे थे।उनके पिता नंदलाल यादव इंजीनियर हैं। बताया जाता है कि मृतक और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को समरजीत ने कथित तौर पर जहर खा लिया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उन्हें तुरंत किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। एमजीएम में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौत के बाद शव को भागलपुर भेजा गया, लेकिन मृतक की मां ने शव को वापस किशनगंज भेज दिया। इस बीच, मृतक की बहन सोता कपूरी ने टाउन थाना पुलिस को सूचना दी और आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या जहर देकर की गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किशनगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मृतक की बहन के आरोपों की भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।