संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के संग अलग अलग विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिससे हड़कंप मच गया।निरीक्षण के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष ने उपस्थिति पंजी,शिक्षकों की उपस्थिति , पठन पाठन की व्यस्था का जायजा लिया ।इस दौरान उन्होंने बच्चो से भी फीडबैक लिया और मौके पर मौजूद शिक्षकों को जरूरी निर्देश उनके द्वारा दिया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय खगड़ा में निरीक्षण के दौरान 7 शिक्षकों में से तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से आग्रह करेंगे कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए।वही प्रखंड शिक्षा अधिकारी तैयब आलम ने कहा कि शिक्षण व्यवस्था में कमी पाई गई है और आवश्यक कारवाई की जाएगी।
Post Views: 16