बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देशियाटोली पंचायत के मुरमाला गावँ के समीप से होकर बहने वाली बूढ़ी कनकई नदी मे मछली पकड़ने के क्रम मे गहरे पानी मे एक 42 वर्षीय व्यक्ति के डूब जाने की सुचना मिलते ही पुरे गावँ मे अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। जहां देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे उमड़ पड़ी। वहीँ पानी मे डूबे युवक की पहचान शिबू हेमबरम पिता बाबू लाल हेमबरम के रुप मे हुई है।
जहां ग्रामीणों की सुचना पर अंचलाधिकारी आशीष कुमार एवं बहादुरगंज थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंचकर पानी मे डूबे युवक की खोजबीन स्थानीय गोताखोरों की सहायता से प्रारम्भ कराया गया एवं अंचल अधिकारी की सुचना पर एसडीआरएफ की टिम भी घटनास्थल पर पहुंची।
जहां एसडीआरएफ की टिम के द्वारा भी काफी खोजबीन की गयी परन्तु नदी के तेज परवाह के कारण पानी मे डूबे युवक का कोई अता पता नहीं चल सका। घटना के बाद से ही शिबू हेमबरम के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
अंचलाधिकारी आशीष कुमार से इस संदर्भ मे पूछे जाने पर उन्होंने बताया की शिबू हेमबरम अपने घर से महज डेढ़ किलोमीटर की दुरी पर स्थित बूढ़ी कनकई नदी मे बुधवार के दिन मछली पकड़ने के उद्देश्य से गया था। परन्तु पानी के तेज प्रवाह के कारण शिबू हेमबरम डूब गया। जहां एसडीआरएफ की टिम सहित स्थानीय गोताखोरों की टिम द्वारा शिबू हेमबरम की खोजबीन ज़ारी है।