बंगाल :सीएम ममता बनर्जी को झटका, हाईकोर्ट ने हिंसा की जांच सीबीआई को सौंपने का दिया आदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका लगा है । मालूम हो कि कोलकाता हाईकोर्ट ने चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है ।हत्या और बलात्कार के मामलो की जांच सीबीआई करेगी।वहीं हाई कोर्ट के द्वारा अलग से एसआईटी का भी गठन किया गया है । एसआईटी हिंसा के अन्य मामलों की जांच करेगी। ताकि पूरे हिंसा की जांच की जा सके और सच्चाई सामने आए। कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की जाएगी वह हाईकोर्ट ने पीड़ितों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है ।

गौरतलब हो की बंगाल में 2 मई के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और बीजेपी समर्थकों की हत्या की गई थी ।बंगाल में 2 दर्जन से अधिक बीजेपी समर्थकों की हत्या के साथ साथ बलात्कार,लूट,आगजनी जैसी घटनाएं हुई थी ।जिसका सीधा आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओ के ऊपर लगा था। वहीं सीएम ममता बनर्जी यह कह कर पल्ला झाड़ने का काम कर रही थी की जब हिंसा हुई उस वक्त विधि व्यवस्था की जवाबदेही चुनाव आयोग की थी ।लेकिन आज कोलकाता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच का रास्ता साफ कर दिया है ।वहीं हाई कोर्ट ने हिंसा पीड़ितो को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है ।

बता दें, 3 अगस्त को कलकत्ता हाई कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने हिंसा से संबंधित जनहित याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अदालत ने संबंधित पक्षों से उसी दिन तक कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने को भी कहा था. कोर्ट ने आज अपने फैसले में राज्य मानवाधिकार रिपोर्ट को मान्यता दी. हिंसा की जांच के लिए गठित SIT अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट की खंडपीठ को सौंपेगा. यदि कोई और शिकायत रहेगी, तो उसे खंडपीठ के समक्ष लाना होगा. 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बंगाल :सीएम ममता बनर्जी को झटका, हाईकोर्ट ने हिंसा की जांच सीबीआई को सौंपने का दिया आदेश