सड़क दुर्घटना में महिला की मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बक्सर /प्रतिनिधि

मुरार थाना क्षेत्र के खेवली अरियांव पथ के खेवली गांव के समीप बाजार कर के घर लौट रहे माँ-बेटे को तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो टक्कर ने मार दिया। टक्कर के बाद मां बेटा गंभीर रूप से जख्मी हालत में सड़क पर गिर पड़े। जिसके बाद आस पास के लोगों ने दोनों जख्मी मां बेटे को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया।







मृतक महिला की पहचाना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चना बडियार गांव के कन्हैया तुरहा के पत्नी मनोजी देवी 40 वर्ष बताया जा रहा है। जबकि जख्मी युवक इसी मृतक महिला के 27 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार बताया जा रहा है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन को रो-रो कर बुरा हाल हुआ है।घटना की सुचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक महिला मनोजी देवी अपने पुत्र दिलीप कुमार के साथ बाइक पर कोरानसराय बाजार करने के लिए आई थी। बाजार कर के घर लौट रही थी। अरियांव के तरफ से बेलगाम हो कर आ रही एक स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार कर भाग निकला।मुरार थानाध्यक्ष मनोरंजन राय ने बताया की मृतक महिला को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा

error: Content is protected !!